हिमाचल प्रदेश मे एक बार फिर कश्मीरी कारोबारी पर हमले की घटना हुई है। पिछले कुछ समय से हिमाचल लगातार हिंदुत्ववादी संगठनों की आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा मे बना हुआ है।
माचल प्रदेश के कांगड़ा के बाद अब बिलासपुर में भी कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ बदसलूकी की गई है। इस मामले को लेकर कश्मीरी शॉल विक्रेता बिलासपुर के एसपी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन एसपी कार्यालय में नहीं मिले। हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने इन कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से बदसलूकी की है। अभी तक अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई है जिससे देश की सियासत गरमा गई है।
इस घटना को लेकर कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती इस मामले का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और पीएम उमर अब्दुल्लाह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और सभी कश्मीरी दुकानदारों की सुरक्षा देने की गुजारिश की है।
इससे पहले पिछले महीने कांगड़ा में भी ऐसी घटना हुई थी। 22 नवंबर को कांगड़ा के आलमपुर इलाके में एक महिला बीडीसी ने एक मुस्लिम फेरीवाले को गांव में आने से रोका और उससे जय श्री राम का नारा लगाने को भी कहा था।